भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, लकड़ी लाने जंगल की ओर गया था, ग्रामीणों में दहशत माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लकड़ी लेने जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया है। हमले से ग्रामीण लहूलुहान हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में जंगली भालू की मौजूदगी बढ़ गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पिथौरा क्षेत्र के ग्राम कोसमसरा निवासी दयाराम पटेल पिता रेशम पटेल (50 वर्ष) सोमवार सुबह लकड़ी लेने के लिए कक्ष क्रमांक-292 के जंगल की ओर गया था। जहां पर अचानक पीछे से उस पर एक भालू ने हमला कर दिया। भालू से बचने अधेड़ ने चीख-पुकार मचाई। जिसे सुनकर गांव के लोग उसे बचाने पहुंचे। लोगों को आता देख भालू भाग निकला।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायल दयाराम को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए पिथौरा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इन दिनों भालू की मौजूदगी बढ़ गई है। बागबाहरा ब्लॉक के कुलिया गांव में पिछले दिनों भालुओं ने खूब परेशान किया। वहीं सिरपुर में भी भालुओं ने सावन के महीने में खूब आतंक मचाया था।

घटारानी में दिखा जंगली भालू

 

घटारानी में दिखा जंगली भालू

इधर गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल घटारानी में भी जंगली भालू देखा गया है। ये भालू मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में रखे प्रसाद व अनाज को सफाचट कर देता है। इस भालू से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में खाने की कमी और पेड़ों की अनैतिक कटाई से मधुमक्खी के छत्ते भी अब जंगलों में कम ही बचे है। जिससे खाने की तलाश में भालुओं ने अपना रुख गांवों की तरफ कर दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को भालू से सतर्क रहने की हिदायत दी है। भालू कभी भी गांव के घरों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में भालू का आंतक, ग्रामीण पर किया हमला, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

Related Articles

Back to top button