नवापारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ: 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, PM आवास योजना कार्यक्रम में शामिल हुए नगर के 72 हितग्राही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-नगरीय निकायों क्षेत्र में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम नगर के तर्री रोड स्थित ऋषिदास वैष्णव भवन में स्वैच्छिक श्रमदान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मंगलवार 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में विधायक श्री साहू के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, नगर के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी के अलावा स्वच्छता दीदी व नगर पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् विधायक इंद्र कुमार साहू एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधों का रोपण किया गया। विधायक श्री साहू ने कहा कि यह एक अद्भुत पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल हुए नगर के 72 हितग्राही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उड़ीसा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 4 लाख हितग्राहियों का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 72 हितग्राही सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में ऑनलाइन गृह प्रवेश में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू सयमेत विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधानमंत्री ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए ऑनलाईन राशि की जारी, राज्य के 5 लाख 11 हजार परिवारों के आवास का सपना हुआ पूरा

Related Articles

Back to top button