ब्रेकिंग दर्दनाक हादसा : बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों सहित आठ की मौत, राहत कार्य जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 4 स्कूली बच्चे और 4 ग्रामीण शामिल हैं। ये सभी दोपहर बारिश से बचने के लिए एक खंडहर के पास रुके थे, तभी अचानक बिजली गिर गई। मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है।

जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ से पौने दो बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली गर्जना के साथ बारिश हुई। पानी से बचने कुछ ग्रामीण और बच्चे सीमेंट से बने पान ठेले खंडहर नुमा में रुके हुए थे, तभी अचानक बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।

बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही बलौदाबाजार जिले में मोहतरा गांव में कुछ ग्रामीण तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आज शाम अचानक बदले मौसम से आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में 11 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली का कहर, 7 लोगों की मौत, 3 घायल, सीएम ने जताई संवेदनाएं

Related Articles

Back to top button