महंगाई भत्ता में वृद्धि का स्वागत…, लेकिन मोदी के गारंटी के विपरीत ना हो आदेश – केदार जैन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज राज्य के कर्मचारियों 01 अक्टूबर 2024 से 4% महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि सरकार की यह कर्मचारियों के लिए सकारात्मक पहल एवं कार्य है जिसका संघ स्वागत करता है l साथ ही मांग करता है कि भाजपा की घोषणा मोदी की गारंटी के तहत देय तिथि से यह मंगाई भत्ता दिया जाए और पूर्व के एरियर्स राशि को जीपीए खाते में जमा किया जाए।

इसका उल्लेख करके ही महंगाई भत्ता वृद्धि का आदेश जारी किया जाए। अन्यथा यह मोदी की गारंटी का खुला उल्लंघन होगा, जिससे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हाथ हताशा और निराशा लगेगी। संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर गत दिवस राज्य स्तर पर एक प्रभावशाली हड़ताल किया गया था।

जिसका ही यह परिणाम है, निश्चित ही कर्मचारियों को एक जुटता के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अलग-अलग किए जाने से इसका लाभ नहीं मिल पाएगा जिसका यह स्पष्ट संकेत देता है। यह जानकारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा जारी किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा: महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा

 

Related Articles

Back to top button