पीएम सूर्य घर योजना : 300 यूनिट तक फ्री बिजली, 78000 रुपये तक सब्सिडी, नवापारा राजिम संभाग में 4956 लोगों ने कराया पंजीयन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पीएम सूर्य घर एक सरकारी मुफ़्त बिजली योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी। इस योजना के तहत लोगों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी सोलर पैनल की लागत का लगभग 40% तक कवर करेगी। 

उपभोक्ता पीएम सूर्य पोर्टल वेबसाईट में पंजीयन कराकर घर के छत पर सोलर पावर प्लांट लगवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि 78 हजार रूपये तक अनुदान सीधे उनके बैंक खातें में ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना से बिजली बिल कम और नये रोजगार पैदा होंगे तथा अक्षय उर्जा के प्रति लोगों की जागरूकता बढेगी। इसके लिए उपभोक्ता को 70 वर्गफीट जगह प्रतिकिलोवॉट उपलब्ध करानी होगी। आवेदक को पीएम सूर्यघर पोर्टल पर आवेदन के साथ अपना बीपी नंबर दर्ज करना होगा । ये नंबर पोर्टल पर डालते ही पोर्टल सभी जानकारी खोज लेगा।

78 हजार तक अनुदान सीधे उनके बैंक खातें में

आवेदन जमा होने के बाद जानकारी संबंधित विद्युत कार्यालय में पोर्टल व्दारा भेज दी जावेगी साथ ही तकनीकी साध्यता का निर्धारण भी तत्काल किया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपना वेंडर चुनना होगा। इस काम को करवाने में जो भी तत्कालिक खर्च आएगा उसे उपभोक्ता को स्वयं ही वहन करना होगा। इसके बाद इस योजना में उसे रू 78 हजार तक अनुदान सीधे उनके बैंक खातें में ट्रांसफर किया जायेगा। सोलर पावर से रोज औसतन 4 से 5 युनिट प्रति किलोवाट उत्पादन होगा एवं स्वयं के युनिट खर्च उपरांत शेष उत्पादन को ग्रिड में भेजा जा सकता है। माह के अंत में नेट मीटररिंग के माध्यम से आयात निर्यात निर्धारित कर बिलिंग होगी। इस योजना का लाभ लेने सस्ते ब्याजदर पर पब्लिक सेक्टर बैंक से ऋण लिया जा सकता है। 

4956 लोगों ने कराया पंजीयन

कार्यपालन यंत्री शिव गुप्ता ने बताया कि इस योजना से संबंधित सारी जानकारीयां  www.pmsuryaghar.gov.in वेब पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। सरकार व्दारा प्रदत्त सब्सिडी, सस्ते दर पर बैंक से ऋण व प्रतिमाह लगभग 300 युनिट मुफ्त बिजली का फायदा होने से उपभोक्ताओं में भारी उत्साह देखनें को मिल रहा है। नवापारा राजिम संभाग के अंतर्गत घर पर सोलर प्लांट लगवाने पीएम सूर्य पोर्टल में 4956 उपभोक्ताओं के व्दारा पंजीयन अब तक किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रम विभाग की नई वेबसाइट श्रमेव जयते किया लॉन्च, शिकायतों का सात दिनों में होगा समाधान

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन