नवापारा नगर के लिए 3 करोड़ स्वीकृत, अभनपुर राजिम रोड जगमगाएगा रोशनी से, कराए जाएंगे ये विकास कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  नवापारा नगर के विकास कार्य हेतु राज्य सरकार से अधो संरचना मद अंतर्गत 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है । जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों के साथ साथ मुख्य मार्ग सदर रोड हेतु 41. 71 लाख, महावीर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक 10.77 लाख एवं काली मंदिर से लेकर गुरुद्वारे की ओर जाने वाली सड़क का डामरीकरण हेतु 31.71 लाख शामिल है।

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की योजना में 15 वें वित्त अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा को प्राप्त राशि से रायपुर रोड नवापारा के प्रवेश द्वार से लेकर राजिम पुल तक किए गए रोड चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी द्वारा लाइट का प्रावधान नहीं किए जाने के कारण नगर पालिका ने अपने 15 में वित्त की राशि से लगभग एक करोड़ डिवाइडर में पोल लगाकर सड़क के दोनों और लाइट का प्रस्ताव दिया था। जिसका टेंडर कंप्लीट हो चुका है।

आने वाले दो माह के अंतर्गत रायपुर राजिम रोड लाइट की रोशनी से जगमगा उठेगा। साथ ही वार्ड क्रमांक एक, दो तीन एवं चार के लिए अलग से पेयजल की व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 46 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को 15वें वित्त के अंतर्गत भेजा गया था जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। आने वाले समय में उक्त चारों वार्ड के वासियों को 1 साल के अंदर पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

इसी तरह नगर के वार्डों में सी सी रोड और नाली निर्माण के लिए भी अलग अलग राशि जारी की गई है। देखिए पूरी सूची :

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा राजिम ब्रेकिंग : 14 से 25 अक्टूबर तक अंचल के अलग अलग क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई, देखिए पूरी सूची

Related Articles

Back to top button