गरियाबंद के रिहायशी इलाके दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, 3 साल की बच्ची को बनाया था शिकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद के रिहायशी इलाके में एक बार फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है। तेंदुआ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार को 12:30 बजे रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एक मकान के आंगन पर तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दे रहा है। तेंदुआ दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है।
रिहायशी इलाके में तेंदुए का दिखना चिंताजनक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार रात गरियाबंद-रायपुर मार्ग के पास पैरी नगर इलाके के विजय सिंह के रहवासी मकान के बाहर जोर-जोर से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी। शंका होने पर उन्होंने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक किया, जिसमें तेंदुआ उनके घर के आँगन पर काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि लोगों के घरों के आसपास तेंदुए का दिखना चिंताजनक है। जहां तेंदुआ दिखा है वह लोगों का आम रास्ता है और यहां से लोग दिन-रात सफर करते है।
कुत्ते का कर रहा शिकार
लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी तेंदुआ आया था और कुत्ते को मार कर चला गया । तेंदुए के हमले से इस इलाके में कुत्ते भी कम होते जा रहे है। लोगों का कहना है कि रात के वक्त घर के बाहर निकलना मुश्किल होते जा रहा रहा है। जंगलों से लेकर अब रिहायशी इलाकों में तेंदुए देखे जा रहे हैं। जिसके कारण लोग डरे और सहमे हुए हैं। लोगों ने इसको लेकर वन विभाग से आग्रह किया है कि दोबारा तेंदुआ दिखता है तो उस स्थान पर पिंजरा लगाया जाए।
3 साल की बच्ची को बनाया था शिकार
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi