शादी के दो दिन बाद युवक की हत्या, प्रेमिका के साथ लव मैरिज की थी, दोस्त में पेट में घोंपा चाकू, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी के दो दिन बाद एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले ही प्रेमिका के साथ प्रेम विवाह किया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मोहननगर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी विकास और परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोफू दोनों आदतन निगरानी बदमाश हैं। इनके बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर विकास ने परमेश्वर के पेट में चाकू घोंप दिया। बीच बचाव करने आए एक युवक जितेंद्र सोनी पर भी चाकू से हमला कर दिया।

इलाज के दौरान परमेश्वर की मौत

वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। गंभीर हालत में परमेश्वर और जितेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अधिक खून बहने से इलाज के दौरान परमेश्वर उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि, पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। उनके बीच मारपीट का मामला थाने भी पहुंचा था। घटना के बाद से फरार आरोपी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

दो दिन पहले किया था प्रेम विवाह

पुलिस के मुताबिक, परमेश्वर ऊर्फ टोफू दुर्ग के मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश था। कुछ समय से वो सुधरने की कोशिश कर रहा था। वो ई-रिक्शा चलाकर घर चला रहा था। इसी दौरान एक लड़की से प्यार करने लगा। दो दिन पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। अब परिजनों और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्यार का बुखार: चार साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग भागी महिला, पता बताने पर पति ने रखा 20 हजार का इनाम

Related Articles

Back to top button