रायपुर दक्षिण उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की बड़ी जीत, जाताया आभार कहा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 वोटों से करारी शिकस्त दी है। बीजेपी के सुनील सोनी को 19 वें राउंड के बाद कुल 89059 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में 42977 वोट पड़े हैं। पोस्टल बैलेट से भाजपा को 161 और कांग्रेस को 76 वोट मिले।

बता दे कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे है। वे इस विधानसभा से आठ बार विधायक रह चुके है। इसलिए यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी एक चुनौती थी। इस चुनौती को आसानी से पार करते हुए सुनील सोनी ने बड़ी जीत दर्ज की है।

फ़ाइल फ़ोटो

सुनील सोनी ने जीत के बाद कहा कि रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में शामिल हुए सभी मतदाता भाइयों-बहनों का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त हूँ, आप सभी ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाया है। साथ ही मैं भाजपा के हमारे सभी वरिष्ठ नेतागण तथा सभी कार्यकता साथियों का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मै विश्वास दिलाता हु कि आने वाले समय में हम और बृजमोहन अग्रवाल मिलकर दक्षिण विधानसभा का विकाश करेंगे।

बीजेपी के विजयी प्रत्याशी सुनील सोनी को रिटर्निग आफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने प्रमाण पत्र सौंपा

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन : भाजपा ने बनाई हुई है बढ़त, अब तक मिले इतने वोट

Related Articles

Back to top button