पेड़ पर लटकते मिली युवक की लाश, तीन दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में एक ग्रामीण की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। सुबह खेत की ओर फसल काटने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के नवलपुर नवापारा गांव के पास एक पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। खेत में फसल काटने पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब उस पर पड़ी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान मनमोहन सिंह बिंझवार (35 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक चिचोली का रहने वाला था। वह तीन दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजन सजन लाल के अनुसार मनमोहन पिछले तीन दिनों से लापता था। उसकी खोजबीन आसपास गांव और रिश्तेदारों के घर की जा रही थी। मनमोहन ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया है यह समझ से परे हैं। मनमोहन खेती किसानी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से घर पर गुमसुम रहता था। पूछे जाने पर वह कोई जवाब नहीं देता था। घर में पत्नी अंजोरा बाई और एक 14 साल की बेटी है, जो कक्षा सातवीं में पढ़ती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई दिनों से डिप्रेशन में था, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button