युवक पर एसिड अटैक: पत्नी और बहन-बहनोई ने किया 10 दिनों तक बंधक बनाकर पीटा, एसिड डालकर जलाया गला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसे पिछले दस दिनों से बंधक बनाकर पीटा गया और फिर गले में एसिड डालकर जलाया गया। मामला सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जयनगर इलाके के ग्राम कमलपुर निवासी शंखलाल अगरिया के पिता की मौत हो गई थी। पिता के अंतिम संस्कार के बाद 01 दिसंबर को उसकी दो बहनों, बहनोई और पहली पत्नी ने शंखलाल से विवाद किया। आरोप है कि सभी ने शंखलाल की बेदम पिटाई की और उसे कमरे में बंद कर दिया। देत रात तक उन्होंने शंखलाल के साथ मारपीट की और उसके गले में एसिड डाल दिया। एसिड से शंखलाल का गला जल गया।

जमीन 25 हजार रुपए में गिरवी रखी

बताया जा रहा है कि शंखलाल ने जमीन का एक छोटा हिस्सा 25 हजार रुपए में गिरवी रख दिया था। चूंकि जमीन में दोनों बहनों का भी हिस्सा है, इसलिए बहन-बहनोई के साथ ही शंखलाल की पहली पत्नी ने भी विवाद किया। इसके बाद उसे दस दिनों तक बंधक बनाकर पीटा गया और फिर गले में एसिड डालकर जलाया गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे जिंदा रखने के लिए रोज एक इंजेक्शन लगाते थे।

दूसरी पत्नी ने बचाकर पहुंचाया अस्पताल

शंखलाल ने किसी तरह अपनी दूसरी पत्नी मीना को फोन किया। जान बचाने की गुहार लगाई। मीना ने अपने परिचितों को भेजकर शंखलाल को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने युवक की स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचित किया। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौकै पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

शराब के नशे में महिला से बना रहा था संबंध, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, भंडा फूट जाने के डर से पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button