टैंकर के चपेट में आने से आरक्षक की मौत, सर धड़ से हुआ अलग, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- टैंकर के चपेट में आने से एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में आरक्षक का सिर और शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जिससे मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोशित होकर लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में रायपुर रोड की है।

जानकारी के अनुसार मृतक कुशल मरारी धमतरी जिले के भखारा थाने में पदस्थ था। कुशल मरारी संबलपुर का रहने वाला था। छुट्टी के चलते वह अपने घर सम्बलपुर लौट रहा था। इसी बीच अचानक अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई।

आरक्षक ने हेलमेट पहना था, फिर भी सिर और धड़ अलग हो गया। टैंकर को पकड़ने के लिए करीब आधे घंटे तक गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि शहर के अंदर धड़ल्ले से चल रहे बड़े वाहनों पर लगाम लगाया जाए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मर्ग कायम कर वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

Live Accident Video: ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन