उधार के पैसे नहीं देना दोस्त को पड़ा महंगा, पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में नहर किनारे एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान लोकेश्वर बंजारे के रूप में की गई थी। युवक को शराब पार्टी के बहाने से बुलाया गया था, फिर विवाद के बाद पत्थर से सिर को कुचल कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। मामला दुर्ग जिले अंतर्गत भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार 06.12.2024 की रात 10.30 बजे लोकेश्वर बंजारे का शव नाले के पास खून से लथपथ मिला था। घटना की सूचना के बाद पुलिस एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी छावनी हरीश पाटिल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। इस मामले में थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 236/2024 धारा- 103 (1) बीएनएस कायम किया गया और जांच शुरू की गई।

 

वारदात के बाद हो गया फरार

 

जांच के दौरान पूछताछ पर जानकारी मिली कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त है। शराब पीकर आपस रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गये थे, वहां से आरोपी अजय यादव वहाँ से भागते हुये निकला और फरार हो गया। फरार आरोपी अजय यादव को टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मोबाईल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर, कवर्धा में पतासाजी कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया।

 

उधार दिए पैसे नहीं दे रहा था मृतक

पूछताछ में आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था, उसके पास पैसा नहीं होने के कारण वह खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगने लगा तो मृतक आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था। उसके बाद अजय यादव 06.12.2024 को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया और खुद नहीं पिया। उसके बाद लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और फिर उससे अपने पैसे मांगने लगा तो लोकेश्वर गाली-गलौज करने लगा और पैसा नहीं दूंगा कहने लगा । जिससे आरोपी ग़ुस्से में आ गया और वहीं पर पड़े पत्थर को लोकेश्वर के सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, शराब पार्टी के बहाने बुलाकर पत्थर से कुचल दिया सिर और चेहरा

Related Articles

Back to top button