गरियाबंद जिले में दो सड़क हादसे: दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, दूसरे में तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे युवक को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली घटना में बाइक ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी घटना दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के देवभोग और अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।

पैदल चल रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार गरियाबंद-देवभोग नेशनल हाइवे 130सी पर बाइक सवार ने पैदल चल रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि सत्यनारायण यदु ग्राम झराबाहाल के पास पैदल गुजर रहा था। इस दौरान दोहल तरफ से आ रही बाइक ने सत्यनारायण को टक्कर मार दी। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बाइक चालक पितवासो गोंड इच्छापुर उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। देवभोग पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

अमलीपदर के पास दो बाइकों की टक्कर

इसी तरह दूसरी घटना अमलीपदर के पास हुआ है। जिसमें दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है। बताया जा रहा है कि अमलीपदर के ध्रुबापारा में दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है। जिसमें दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक चालक का हाथ फैक्चर हो गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट लगी है। वह बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

जांच में जुटी पुलिस

एक बाइक चालक उड़ीसा ध्रुबापारा का लक्की नागेश बताया जा रहा है। वहीं दूसरे कोकड़ी माल के कुशल नेताम के रूप में पहचान हुई है। घटना की सूचना लोगों ने संजीवनी 108 देने की कोशिश, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

नए साल का जश्न मातम में बदला: बाइक सवार तीन दोस्तों को हाइवा ने कुचला, तीनों की मौत

Related Articles

Back to top button