घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या, आंगन में खून से लथपथ मिला शव, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों की लाश खून से लथपथ हालत में घर के आंगन पर मिली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। थाना से महज 200 मीटर दूर एक घर में हुए डबल मर्डर के बाद पुलिस भी सकते में हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला रायगढ़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

घर के आंगन में मिला दोनों का शव

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के हटरी मार्केट के पास सीताराम जायसवाल(72) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल(68) रहते थे। आसपास के लोगों के सीताराम बिजली मैकेनिक का काम करता था। वह शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे साथ नहीं रहते थे। जबकि अन्नपूर्णा अविवाहित थीं। दोनों का शव घर के आंगन में खून से सना हुआ मिला है। दोनों के सिर पर चोट के गंभीर निशान है। शव के आसपास ईंट के टुकड़े मिले है।

हत्यारे स्थानीय होने की आशंका

रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात हत्यारे ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया। इस हत्या का पता सोमवार दोपहर को तब चला जब सीताराम के घर उसके रिश्तेदार पहुंचे। अंदर से कोई आवाज नहीं आया। अंदर देखा, तो दोनों के शव पड़े हुए थे। घटना की मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे स्थानीय हो सकते हैं, जो ईंट से सर कुचलकर इनकी हत्या की गई होगी। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है।

जांच में जुटी पुलिस

डॉग घटनास्थल से कारगिल चौक, श्याम टॉकीज, भाजपा कार्यालय, नटवर स्कूल रोड होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां प्लेटफार्म नंबर दो तक पहुंचा। इससे आशंका है कि हमलावर हत्या के बाद ट्रेन बाहर भागे होंगे। आशंका है कि किसी बात को लेकर घृणा या घर पर कब्जे के लालच से हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर में तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश करने का झांसा देकर मर्डर, साइकोकिलर ने गंगा जल में साइनाइड मिलाकर पिला दी, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button