अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म देने के बाद बाथरूम से बाहर फेंका, नाजायज पिता ने कर दिया ये काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से मनवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल, नवजात शिशु के जन्म के बाद बाहर फेंक दिया गया। इधर बच्चे के नाजायज पिता ने झाड़ियों में बच्चा मिलने की झूठी कहानी बनाकर बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंची। पूरा मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 7-8 फरवरी की रात गुरुदर्शन सिंह संधु ने झाड़ियों में बच्चा मिलने की झूठी कहानी बनाई और बच्चे को जिला अस्पताल ले गया। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज को प्राथमिकता देते हुए बच्चे को तत्काल भर्ती कर दिया और इसकी सूचना मोहन नगर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान गुरुदर्शन सिंह संधु से पूछताछ की, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।
बच्चे को बाथरूम से फेंका बाहर
पुलिस को युवक पर शक हुआ। गुरुदर्शन सिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद बच्चे का पिता होना कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी करने से पहले ही उसकी प्रेमिका एक पत्नी की तरह उसके साथ रहने लगी थी। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने अपने घर में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन तुरंत बाद उसे बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया। प्रेमिका ने उसे फोन कर इसकी जानकारी दी।
आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ तितुरडीह जाकर बच्चे को गोद में उठाया और जिला अस्पताल पहुंच गया। वहां अपने अवैध रिश्तों को छिपाने के लिए उसने बच्चा झाड़ियों में मिलने की मनगढंत कहानी बताई। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाले में मिला नवजात शिशु का शव, सफाईकर्मी ने देखी लाश, अविवाहित युवती के प्रसव की आशंका