युवक की मिली अधजली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, शरीर पर चोट के निशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। युवक के कमर से कंधे तक का हिस्सा जला हुआ है। आशंका है कि युवक की हत्या के बाद पहचान छिपाने शव जलाने का प्रयास किया गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार रतनपुर के छांदीपारा इलाके में पहाड़ी के नीचे से ग्रामीणों ने अधजली लाश देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड भी जांच के लिए पहुंच गई। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान सूरज खैरवार (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

मृतक के चेहरे, सिर पर चोट के निशान मिले है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरी जगह युवक की हत्या की गई है, जिसके बाद शव को पहाड़ी के नीचे लाकर फेंका गया है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। बताया जा रहा है युवक युवक घूम-घूमकर रोजी-मजदूरी करता था। पुलिस परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि युवक को आखिरी बार किसके साथ देखा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

पुल के नीचे मिली युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button