नही रहे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी : हृदयाघात होने से हुई मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- विधानसभा उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का आज सुबह निधन हो गया। वे चारामा से रायपुर आते वक्त धमतरी में रूके हुए थे। सुबह बठेना अस्पताल ले जाते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 2018 के चुनाव में भानुप्रतापपुर से विधायक और विस उपाध्यक्ष चुने गए।

मंडावी 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। 2000 में राज्य की पहली जोगी सरकार में राज्यमंत्री गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन बनाए गए थे। 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत कर विधानसभा पहुंचे।

उनके निधन पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई नेताओं ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

Related Articles

Back to top button