रंगों के जश्न में डूबी गरियाबंद पुलिस, एसपी रखेचा ने जवानों संग मनाई होली, जमकर उड़े रंग गुलाल

पुलिस परिवार के बीच उमड़ा उत्साह, भाईचारे और सौहार्द्र का दिया संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद में होली के अगले दिन पुलिस विभाग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में एसपी निखिल कुमार रखेचा जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ होली खेलकर जश्न मनाया। गुलाल उड़ाते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व केवल रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का है।

कार्यक्रम में डीएसपी निशा सिन्हा, एडीशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर, थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाया। इस दौरान वे पारंपरिक होली गीतों पर जमकर झूमे और होली के पर्व का आनंद लिया।

होली भाईचारे और एकता का प्रतीक

एसपी निखिल राखेवा रखेचा ने कहा कि पुलिसकर्मियों का जीवन अनुशासन और कर्तव्य पर आधारित होता है। वे हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं, लेकिन ऐसे उत्सव हमें यह याद दिलाते हैं कि हम एक परिवार की तरह हैं। होली भाईचारे और एकता का प्रतीक है, और यह आयोजन हमें नई ऊर्जा देता है। हमारी टीम जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से हमें मानसिक सुकून और ताजगी भी मिलती है।

डीएसपी निशा सिन्हा ने कहा कि त्योहार केवल परिवार तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे समाज और संगठनों को भी जोड़ते हैं। पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी पर रहते हैं, जिससे वे त्योहारों का आनंद ठीक से नहीं ले पाते। लेकिन पुलिस विभाग भी एक परिवार है, और इस तरह के आयोजन हमें एक-दूसरे के और करीब लाते हैं। जवानों की मुस्कान यह दिखाती है कि वे इस पल को कितना जी रहे हैं।

कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया और होली के पारंपरिक पकवानों का स्वाद भी लिया। गरियाबंद पुलिस की यह होली भाईचारे और सौहार्द्र की मिसाल बनी। जहां कड़ी ड्यूटी के बीच रंगों की फुहार से नई उमंग और ऊर्जा का संचार हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

होली विशेष : सदियों पुरानी परंपरा निभा रहा मथुरा गांव, अनोखे अंदाज में पाँच दिन तक मनाई जाती है होली

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन