चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी ने खून से सना चाकू सोशल मीडिया में किया पोस्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुरानी रंजिश में एक कुख्यात बदमाश ने 24 वर्षीय युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ युवक को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9 बजे गोकुलपुर के भटगांव चौक पीपल पेड़ के पास 24 वर्षीय टिकेश्वर साहू खड़ा था, तभी बस्ती में ही रहने वाला इंद्रजीत साहू (19) पिता शिव साहू पहुंचा। इंद्रजीत पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने के बाद इंद्रजीत ने जेब से चाकू निकाला और टिकेश्वर पर ताबड़तोड़ हमला किया। खून से लथपथ टिकेश्वर बेहोश होकर गिर गया। उसे गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

आदतन बदमाश है आरोपी

अस्पताल के बाहर परिजनों, वार्डवासियों की भीड़ जमा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन बदमाश है, जो बस्ती में गैंग भी ऑपरेट कर रहा है। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खून से सना चाकू का फोटो भी अपलोड किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: बदला लेने युवक की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, फॉरेंसिक की टीम पहुंची घटना स्थल, जुटाए साक्ष्य

Related Articles

Back to top button