भाजपा नेता देवांगन ने क्षेत्रवासियों के साथ खेली होली, नगाड़ा बजाकर लिया फाग गीतों का आनंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– होली का पर्व अंचल में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चे, बूढ़े युवक- युवतियाँ सभी अनेकों रंगों में रंगे दिखे। फाग मंडली ने घर घर पहुँचकर फाग गीत गाकर पारंपरिक त्योहार का आनंद दुगुना कर दिया।  

होली के अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अपने मित्रों और क्षेत्र के युवाओं व शुभचिंतकों के साथ जमकर होली खेली। होली के दिन सुबह से ही बधाई देने जनप्रतिनिधी और समर्थक किशोर के घर पहुंचे जहां उन्होंने रंग गुलाल लगाकर होली खेलते हुए उनका मुंह मीठा कराया । इसके बाद नगर में अपने मित्रों के साथ जमकर होली खेली।

इसके बाद देवांगन अपने खास समर्थकों के साथ अंचल के विभिन्न गांवों में पहुंचे और वहां युवाओं व शुभचिंतकों के साथ जमकर होली खेली।

वहां फाग गा रहे मंडलियों के बीच बैठकर जबर्दस्त तरीके से नगाड़ा बजाकर फाग गीत का आनंद लिया। उनके नगाड़ा बजाने से वहाँ उपस्थित लोग हैरान होते हुए उनकी इस कला को देखकर तारीफ भी की। फाग गीतों ने उनकी खुशी दुगुनी कर दी।

देवांगन ने सभी को रंगों के त्यौहार की बधाई देते हुए सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर होली के रंगों की तरह मिल-जुलकर रहते हुए अपनी-अपनी जिंदगी खुशियों से रंगीन करने की अपील की । क्षेत्र के युवा और उनके समर्थक किशोर को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आये ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

गर्भगृह से बाहर निकलकर भगवान राजीव लोचन ने भक्तों साथ खेली होली, जमकर उड़े रंग गुलाल, भगवान श्री कुलेश्वर नाथ का रंगों से हुआ शृंगार

Related Articles

Back to top button