पं. जवाहर लाल नेहरू योजनांतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 30 मार्च को, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 26 मार्च तक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद में पंडित जवाहर लाल नेहरू योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 30 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कमार आवासीय विद्यालय केशोडार में परीक्षा आयोजित किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि में नियत समय एवं स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।  

छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 26 मार्च तक

गरियाबंद जिले के निवासी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज डाईट, आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत है। जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है। जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित हुआ है, ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। ऐसे छात्र शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं विवरण की कार्यवाही वेबसाईट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 19 मार्च से 26 मार्च 2025 तक किया गया हैं। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तक तथा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। वर्ष 2024-25 से छात्रवृत्ति का पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करने समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में उड़नदस्ता टीम एवं बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Related Articles

Back to top button