संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ भागी थी, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मंदिर के सामने एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। मामला कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा क्षेत्र के एतमानगर डूमरमुडा की रहने वाली लता बाई किराए के मकान में अकेली रहती थी और मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रही थी। वह पास के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी। बताया गया कि लता कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर आई थी और उसके संपर्क में रहती थी। उसने पहले पति को भी छोड़ दिया था।
विवाद के बाद हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले लता के किराए के मकान में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बनी थी। सोमवार सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे, तब उन्होंने दुर्गा मंदिर के पास महिला की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है।
पुलिस को महिला के घर का दरवाजा खुला मिला, वहीं चौखट और घटनास्थल के पास ईंटों पर खून के निशान भी पाए गए। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल के पास सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
पर्यटन स्थल पर मिली अज्ञात युवती की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस