ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, परीक्षा होने के बाद नवापारा हाईस्कूल जा रहा था पेपर जमा करने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर लेकर हाईस्कूल में जमा करने जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130 पर ग्राम लमना में ट्रेलर ने शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि नवापारा विद्यालय से परीक्षा सम्पन्न होने के बाद शिक्षक समारसय पिता कंवल साय खैरवार (50 वर्ष) पेपर जमा करने हाईस्कूल की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। वहीं उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: कार ने तीन बाइकों को लिया चपेट में, तीन युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button