खेत में सजा 52 पत्ती का खेल : पुलिस की ऐसी योजना में फंसे जुआरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कुरुद :- मुखबिर की सूचना के आधार पर कुरूद पुलिस ने ग्राम देवरी खार के खेत में जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल, कुरुद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुआ खेलने और खिलवाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले में जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
वहीं शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम देवरी खार खेत में कुछ लोग 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दौलत राम साहू (उम्र 42 साल), हरीशचंद्र साहू (उम्र 45 साल), फिरता चंद्राकर (उम्र 52 साल), और बलराम चंद्राकर, (उम्र 35 वर्ष) है, ये ग्राम सिंधौरीकला, सिंधौरीखुर्द और छाती के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11,500 रूपये और दो गड्डी 52 ताश पत्ती जप्त किया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों थाना क्षेत्र कुरुद, भखारा, बिरेझर, करेली, मगरलोड, राजिम, नवापारा आदि थाना अंतर्गत दर्जनों गांवों में जुआ का खेल जगह बदल-बदलकर खेला जा रहा है। इन गांवों में जुआरियों के सरदार रोज हजारों-लाखों रुपए के जुआं का फड़ सजवा रहे हैं। यहां सुबह से शाम तक खेत-खार में जुआ चलता है, जिससे सभी इलाकों में माहौल खराब हो रहा है।