30 मार्च से दौड़ेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए ट्रेन का किराया और शेड्यूल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का चालन अब प्रारंभ हो जाएगा। दरअसल, 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि अभनपुर क्षेत्र के लोगों का इंतजार करीब 9 साल बाद खत्म होगा। मेमू अभनपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 5.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। मंदिर हसौद- केंद्री- अभनपुर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अब नवा रायपुर आने-जाने वालों को काफी आसानी होगी। 31 मार्च से रायपुर से अभनपुर के बीच दो मेमू नियमित चलेगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे एक मेमू सुबह एक शाम को चलाएगी। मेमू ट्रेन का किराया मात्र 10 रुपए रहेगा।

मंत्रालय जाने वाले लोगों को मिलेगी सुविधाएं

यात्री नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन से उतरकर नया रायपुर, मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आसानी से पहुंच सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रैक की जांच नवा रायपुर से मंदिर हसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर किया जा चुका है।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

जानकारी के अनुसार पहली ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.18 बजे मंदिर हसौद, 9.32 बजे सीबीडी, 9.50 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.28 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन रायपुर से शाम 4.20 बजे रवाना होकर 4.39 बजे मंदिर हसौद, 4.52 बजे सीबीडी, 5.10 बजे केंद्री व 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। फिर यहां से 6.10 बजे रवाना होकर 6.18 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी, 6.45 बजे मंदिर हसौद, 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

अभनपुर से राजिम ब्राड गेज भी जल्द होगा शुरू

उल्लेखनीय है कि अभनपुर से राजिम शहर भी रेल लाइन से जुड़ने वाली है। इसके लिए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। यहां ट्रेन का ट्रायल भी किया जा चुका है। रेल लाइन का कार्य अंतिम चरण पर किया जा रहा है। जल्द ही राजिम से अभनपुर तक रेल चलना शुरू हो जाएगा। इससे यात्री राजिम से अभनपुर, नया रायपुर होते हुए रायपुर पहुंच सकते हैं। जानकारी के अनुसार राजिम से अभनपुर के बीच मानिकचौरी में स्टॉपेज हो सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवा रायपुर से अभनपुर के लिए मेमू ट्रेन को मिली मंजूरी, इन स्टापेज को पार करते हुए पहुंचेगी अभनपुर

Related Articles

Back to top button