तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे 5 लोगों को कुचला: मां-बेटी की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने की मिला है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। घटना दुर्ग जिले के पुलगांव अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की है।
मां-बेटी की मौत
जानकारी के अनुसार ग्राम बेलौदी मालूद में सरस्वती देशमुख (55), संतोषी निषाद (08), राही बाई पारकर (46 साल), राजकुमारी, दोपांशी (2 साल) सोमवार रात्रि करीब 9 बजे खाना खाकर घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पांचों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में सरस्वती देशमुख और उसकी बेटी संतोषी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राही बाई, राजकुमारी और दोपांशी गंभीर रूप से घायल हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद मंगलवार की सुबह पीड़ित परिजनों ने फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर नारेबाजी की। हालांकि, मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।
मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि संतोषी निषाद गर्मी की छुट्टी में अपनी मां के साथ नानी के घर आई थी। दोनों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुला हाल हो गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में दो सड़क हादसेः दो लोगों की मौत, दो बच्चे घायल, गुस्साए लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़











