नारी के लोकनाथ का अग्निवीर में चयन, ग्रामवासियों सहित परिवार जनों ने सम्मानपूर्वक दी विदाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के समीपस्थ ग्राम नारी के साहू समाज के होनहार युवा लोकनाथ साहू (लक्की) का अग्निवीर सेना में चयन हुआ है। चयन होने के बाद ट्रेनिंग पर जाने के दौरान ग्रामवासियों सहित परिवार जनों ने लोकनाथ का बाजे-गाजे और पुष्पहार पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

लोकनाथ पिता गैंद लाल साहू ने पिपरौद के निजी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद देश सेवा के उद्देश्य से अग्निवीर बनने की तैयारी में जुटे गए थे। कठिन परिश्रम के बाद उनका चयन अग्निवीर में हो गया। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी रायपुर में ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद लोकनाथ का चयन हुआ। अग्निवीर सेना में चयनित होने पर भोपाल ट्रेनिंग में जाने के लिए घर से विदाई दी गई।

लोगों ने लोकनाथ और और उनके माता पिता को भी बधाई दी कि अपने पुत्र को देश सेवा के लिए सेना में भेजने का जजबा रखा। सामाजिकजनों ने कहा कि यह हमारे साहू समाज के लिए गौरव का विषय है। जो कि देश सेवा के लिए अग्निवीर सेना में चयनित हुआ है। इस अवसर पर नारी के सरपंच डेमीन सालिक, उत्तम शर्मा, गौकरण साहू, अजय साहू सोनेसिल्ली सरपंच, जयमित्र, धनेश्वर तारक, इन्द्रायण साहू, हेमंत साहू, नेतराम, चमेली साहू, उषा साहू, अरुण साहू, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीवासी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले की फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर : मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Related Articles

Back to top button