जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले युवक और युवती की लाश, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, युवती की नहीं हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में युवक और युवती की लाश एक ही फंदे में लटकती हुई लाश मिली। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। जिससे बदबू भी आने लगी थी, जबकि युवती की लाश में फफूंद भी पड़ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

युवती के बारे में घर में भी कुछ नहीं बताया

जानकारी के अनुसार बृजनगर का रहने वाला छोटू सिंह पिता बरि सिंह (20 वर्ष) पिछले 23 दिनों से प्रेमनगर इलाके में रहकर वहीं मजदूरी करता था। उसके पिता भी मजदूर हैं। छोटू सिंह 24 अप्रैल को घर लौटा और अपने साथ एक 18 साल की युवती को भी साथ लाया और उसे भी दो दिनों तक घर में रखा। छोटू की मां ने लड़की के बारे में पूछताछ की तो छोटू ने न कुछ बताया और ना ही लड़की ने अपने बारे में कुछ बताया। दो दिनों तक दोनों यहीं रुके।

जंगल में मिली दोनों की लाश

बताया गया कि 26 अप्रैल को 12 बजे छोटू सिंह युवती को लेकर घर में बिना कुछ कहे कहीं चला गया। उसकी मां ने दोनों की पतासाजी कर रही थी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। घर से जाने के दो दिन बाद घर से दो किमी दूर दोनों की लाश एक ही फंदे पर घाघीकोन्हा जंगल में युवती के दुपट्टे में लटकती हुई मिली। जंगल में मवेशियों को चराने जा रहे एक चरवाहे ने दोनों की लटकती हुई लाश देखी और ग्रामीणों के साथ सरपंच को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। इसके बाद सरपंच भी पहुंचे। सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की संदिग्धता को देखते हुए लाश को फंदे से उतारने से पहले फॉरेंसिंक की टीम को मौके पर बुलाया, जिससे घटना के बारे में बारीकी से जांच की जा सके। युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस

छोटू की मां ने बताया कि उसके बेटे के साथ ही युवती उसके घर आई थी, लेकिन कहां की रहने वाली है, नाम क्या है, उसने कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के थानों से युवती की पहचान करने में जुटी है। मामले में पंचनामा की कार्रवाई कर युवक के शव का पीएम लटोरी में करा परिजन को सुपुर्द कर दिया है। वहीं युवती की शिनाख्त नहीं होने से उसके शव को बिश्रामपुर मरच्यूरी घर में रखवाया है। घटना स्थल से पुलिस ने युवक-युवती के मोबाइल बरामद किए हैं। युवती के मोबाइल में सिम नहीं मिली। दोनों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर सीडीआर के लिए भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Related Articles

Back to top button