खुद को गृहमंत्री का पीए बताकर रेत घाट के मैनेजर को दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने खुद को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का पीए ( निज सहायक) बताकर धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गृह मंत्री का पीए बनकर अवैध रेत खनन कराने और हाईवा वाहनों से रेत परिवहन करने का आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी थी। मामला बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी में चल रहे रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए नमन कुमार है जो एचएम कार्यालय रायपुर से है। उसने कहा कि प्रदीप जांगड़े दतरेंगी द्वारा गृह मंत्री विजय शर्मा के पास आकर शिकायत किया है कि तुम रात में घाट से रेत खनन करवाते हो और हाईवा में रेत लोड कराते हो। इस पर जब मैनेजर ने बोला कि यहां सुबह 06:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रेत घाट चलता है तो आरोपी ने बोला कि विडीयो में तुम्हारे यहां का लोकेशन दिखा रहा है। वह जियो टेग से फोटो बनाकर लाया है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही के लिये भेज देता हूं।

इस तरह सरकारी कार्रवाही की धमकी मिलने के बाद मैनेजर ने एप पर चेक किया तो मोबाईल धारक का नाम अमन कुमार कोसले दिखा रहा था। जिसके बाद पता साजी करने पर पता चला कि गृह मंत्री विजय शर्मा के पी.ए. का पुरा नाम नमन शर्मा हैं नमन कुमार कोसले नही है।

धारा 319 के तहत मामला दर्ज

इस धमकी से घबराए मैनेजर ने तुरंत गिधपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। थाना गिधपुरी की टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा निवासी 20 वर्षीय अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को गृह मंत्री का पीए बताकर रेत घाट मैनेजर को धमकाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज करते हुए विधिवत गिरफ्तारी की कार्रवाही की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर में फर्जी पत्रकार और फर्जी माइनिंग अधिकारी गिरफ्तार, रेत भरी हाइवा को रोककर करते थे अवैध वसूली

Related Articles

Back to top button