देवर की शादी में भाभी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती नचाया, देवर ने किया विरोध, तो हो गया ये कांड
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- देवर की शादी में बाराती बनकर जाना भाभी को भारी पड़ गया। बारातियों ने जबरदस्ती करते हुए सरेआम भाभी का हाथ पकड़ लिया और नाचने के लिए मजबूर किया। इस दौरान देवर ने रोका तो विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि 5 से 6 बारातियों ने महिला के परिजनों को जमकर पीट दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बादमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
खरोरा पुलिस ने बताया कि तिल्दाडीह गांव की रहने वाली पीड़िता ने अपने देवर की शादी में बाराती बनकर गई थी। सभी लोग सड़क पर नाच रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती नाचने के लिए मजबूर किया। उसकी हरकत को देखकर उसके देवर सहदेव मानिकपुरी ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसी बात से नाराज आरोपी ने अपने अन्य साथी कुलेश्वर यादव, गोपी यादव, नारायण साहू, मंटू यादव और तोषण यादव को बुलाकर महिला के परिजनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
आरोपियों ने हाथ में पहने कड़े से दो व्यक्तियों के सिर को भी जख्मी कर दिया। वारदात के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल खरोरा थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
कुरूद ब्रेकिंग: शादी समारोह में डीजे बंद कराने को लेकर विवाद, 2 युवकों की चाकू मारकर हत्या, एक घायल