शराब की दुकान में अचानक पहुंच गए स्वास्थ्य मंत्री, ब्रांड के बारे में पूछा, फिर ऐसे दी सफाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अचानक अंग्रेजी शराब दुकान पहुंच गए। मंत्री को शराब दुकान में देख लोगों को यकीन नहीं हुआ। मंत्री ने शराब दुकान में उपलब्ध शराब की सभी वैरायटी, स्टॉक और कीमत की जानकारी ली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

निर्धारित दरों पर ही शराब बेचने के सख्त निर्देश

दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अचानक एक शराब दुकान का निरीक्षण करने पहुंचकर सबको चौंका दिया। सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में शामिल होने आए मंत्री ने शराब दुकान में साफ-सफाई, रख-रखाव, शराब के ब्रांड की उपलब्धता और उनके दामों की जांच की। उन्होंने कर्मचारियों को निर्धारित दरों पर ही शराब बेचने के सख्त निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि, बॉर्डर इलाका होने के कारण राजस्व की हानि ना हो देखना जरूरी है। साथ ही सभी प्रकार के ब्रांड मिल रही या नहीं ये सब देखने के लिए हम वहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों का सफलतापूर्वक संचालन और अवैध बिक्री को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस निरीक्षण को सतत निगरानी का हिस्सा बताया। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी भी मौजूद रहीं।

पूर्व सीएम बघेल ने ली चुटकी

वहीं, मंत्री के निरीक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शिकायतें दवा की हैं, दवा में कमीशन की हैं पर स्वास्थ्य मंत्री दारू दुकान का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सुशासन तिहार चकाचक चल रहा है।

राजस्व की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी

हालांकि विवाद बढ़ने पर मंत्री जायसवाल ने सफाई दी। उन्होंने कहा, शराब दुकानों का संचालन भी सरकार के लिए उतना ही जरूरी है जितना अन्य कार्य। अगर इनमें गड़बड़ी होगी तो राज्य को राजस्व का नुकसान होगा। मंत्री जायसवाल ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि पहले कुछ खास ब्रांड की ही शराब मिलती थी। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। हमारा उद्देश्य शराबियों को ब्रांड पिलाना नहीं, बल्कि राजस्व की रक्षा करना है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अवैध शराब पर रोक लगाने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज, तीन आबकारी सर्किल के प्रभारी अधिकारी निलंबित

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन