तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराकर हवा में उछली, कार में लगी आग, इंजन हुआ अलग, एक युवक की मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात 2 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार बिजली के खंभे से टकराकर हवा में उछल गई और बीच सड़क पर गिर गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में आग लग गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि बोरियाकला निवासी गौतम सतवानी (21) की माना कैंप में किराना दुकान है। गौतम अपने बड़े भाई की कार लेकर रात में नवा रायपुर घूमने निकला था। उसके साथ गुढ़ियारी का प्रियांशु सचदेवा और आरंग का अविराज सिंह मौजूद थे। प्रियांशु और अविराज दोनों पढ़ाई करते हैं। तीनों दोस्त हैं। तीनों मैगी खाने एयरपोर्ट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट जा रहे थे। कार गौतम चला रहा था। सेक्टर-17 के पास उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का शीशा टूट गया और ड्राइवर समेत तीन युवक दूर जा गिरे। कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में आग लगी देख वहां से गुजर रहे लोग रुके और पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल मंदिर हसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंग: कंटेनर में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 2 ने भाग कर बचाई जान

Related Articles

Back to top button