सूने मकान में मिली महिला की लाश, पड़ोसी पर हत्या की आशंका, डॉग स्क्वायड से मिला अहम सुराग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सूने मकान में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार डूमरपारा निवासी दुवास बाई केंवट (34 वर्ष) की लाश सूने मकान में मिली। बताया जा रहा है कि मृतका दुवास बाई केंवट का पति रामकुमार केंवट सुबह काम पर गया था। घर पर पत्नी और तीन बच्चे थे। शाम को लौटने पर बच्चों ने बताया कि मां दोपहर 3.30 बजे से गायब है। रामकुमार बेटे के साथ खोज में निकले और पास के एक वर्षों से बंद पड़े मकान में पत्नी की लाश पड़ी मिली। उन्होंने तुरंत बाराद्वार थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची।

पड़ोसी पर हत्या का संदेह

महिला के सिर पर गंभीर चोट पाई गई और पास में लकड़ी का गुटका मिला। डॉग स्क्वायड की टीम ने डॉग बाघा को लकड़ी के गुटके की गंध सूंघाई, जिसके बाद वह सीधे मृतका के घर के सामने रहने वाले रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा के घर में घुस गया और वहां से उसके कपड़े मुंह में दबाकर बाहर ले आया। पुलिस ने रामकुमार उर्फ कर्रीहा को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।महिला की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। मृतका दुवास बाई केंवट और सामने रहने वाले रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा के बीच लंबे समय से संबंध होने की बात सामने आ रही है।

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के अनुसार, रामकुमार की दोनों पत्नियां अब उसके साथ नहीं हैं और वह अकेला रहता है। आशंका है कि आपसी विवाद के बाद उसने लकड़ी के गुटके से हमला कर दुवास बाई की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मृतका के परिजनों और संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रिपल मर्डर का खुलासा : दोस्त को पांच डिसमिल जमीन का लालच देकर कराई पत्नी और दो बच्चों की हत्या

Related Articles

Back to top button