भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
विधायक धनेन्द्र साहू हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में सकल जैन समाज द्वारा धूमधाम एवं भक्ति भावना, जप, तप, त्याग पूर्वक मनाया गया। इस पुण्य प्रभात बेला में प्रभु महावीर का जलाभिषेक, शांतिधारा एवं आरती का विधान स्थानीय श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे विधी विधान पूर्वक संपन्न हुआ।
प्रातः 8 बजे जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकला। जिसमें भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा सुंदर रथ में विराजित थी। बैंड बाजे की धुन एवं भजन कीर्तन करते एवं समाज के युवा सदस्य सभी को भाव विभोर करते हुए अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। वहीं समाजजनों व्दारा भगवान महावीर स्वामी के जयकारों का नारा एवं भजन गा रहे थे। पुरुष वर्ग श्वेत परिधान एवं महिलाएँ लाल पीले वस्त्र धारण कर शोभायात्रा की शान बढ़ा रहे थे।
नगर भ्रमण के दौरान सामाजिक जन परमात्मा को अक्षत, श्रीफल अर्पण कर एवं आरती उतार कर वंदना करने का सौभाग्य पाया। नगर साहू समाज, पूज्य सिंध पंचायत एवं अन्य सामाजिक तथा राजनैतिक संगठनों ने भी परमात्मा एवं शोभायात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया। आकर्षक पंच परमेष्ठी के प्रतीक पंचरंगा झंडी से नगर के मुख्य मार्गो को सजाया गया था। नगर भ्रमण पश्चात पुनः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं आरती हुआ। पश्चात सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर स्थित नवनिर्मित भवन में रखा गया। पर्व दिवस पर संध्या में नृत्य सह आरती एवं भक्ति भावना का कार्यक्रम नसिया जी तीर्थ क्षेत्र में रखा गया है। वहीं अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू भी महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर गांधी चौक जैन मंदिर पहुंचे। भगवान के दर्शन पश्चात अंचल की खुशहाली की कामना की। साथ ही सामाजिकजनों को बधाई दी।
युवा वर्ग द्वारा किया गया प्रसादी का वितरण
सकल जैन समाज के युवा वर्ग द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मंगल अवसर पर महावीर चौक में प्रसादी वितरण आम जनता हेतु किया गया जो की प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया।