एक्शन मोड पर आया प्रशासन: प्रभारी खनिज अधिकारी को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, अवैध घाट का रोका रास्ता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के पितईबंद में अवैध रेत उत्खनन को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आ रहा है। दो दिन पहले पत्रकारों पर हुए हमले के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था, पत्रकार अवैध रेत खदानों और उनके संचालकों पर लगातार कड़ी कार्रवाही की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया था। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)
पितईबंद के अवैध रेत खदान को लेकर गरियाबंद जिले में मचे हड़कंप के बीच प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गरियाबंद ने प्रभारी खनिज अधिकारी रोहित कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिनांक 9 जून 2025 को पितईबंद में अवैध रेत खनन के दौरान खबर कवरेज करने गए पत्रकारों पर गुर्गों द्वारा हमला किया गया, जिसकी जानकारी के बावजूद संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की गई।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि अधिकारी का यह आचरण “कर्तव्य परायणता” के विपरीत है और उन्होंने “उदासीनता, सुस्त रवैया एवं कर्तव्य के प्रति हल्केपन” का परिचय दिया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन है। कलेक्टर ने उनसे 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने को कहा है, अन्यथा उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अवैध घाट का रोका रास्ता
वहीं दूसरी तरफ आज तड़के सुबह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। माइनिंग विभाग और एसडीएम की संयुक्त टीम ने घाट क्षेत्र में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने रेत खदान की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है ताकि अवैध रूप से रेत खनन या परिवहन को रोका जा सके। अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति कोई भी व्यक्ति या वाहन अब घाट क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
गौरतलब है कि यह मामला उस समय चर्चा में आया जब पितईबंद रेत खदान में कवरेज कर रहे पत्रकारों पर रेत माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार संगठनों ने भारी आक्रोश जताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्रकारों पर हमला का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार, दो चेन माउंटेन मशीन और दो हाइवा जब्त