ट्रेलर ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचला, मौके पर मौत, साइकिल में फंसा शव, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में एक ट्रेलर ने साइकिल सवार 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे का शव साइकिल में फंसा रहा। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र की है।

बच्चे का शव देख फूट-फूटकर रोने लगी मां

जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा निवासी 12 वर्षीय मोंटू धृतलहरे सर्विस लेन पर साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चे का शव देखकर मां कांताबाई का बुरा हाल हो गया। वह शव के पास बैठकर फूट-फूट कर रोने लगी। आक्रोश में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए।

बच्चे का शव साइकिल में ही फंसा रहा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे का शव साइकिल में ही फंसा रहा। पुलिस जैसे ही शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी ग्रामीण अड़े रहे और शव नहीं उठने दिया। सड़क जाम कर सांसद, विधायक, एनएचएआई के अधिकारियों और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। मौके पर कई थानों के प्रभारी, सीएसपी खमतराई और एएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।

ग्रामीणों की मांग थी कि घटना स्थल के पास अंडर ब्रिज बनाया जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 4-5 घंटे बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। साथ ही फरार चालक की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः अज्ञात हाइवा ने 13 साल के बच्चे को कुचला, दर्दनाक मौत, आखिर कब रुकेगा ये मौत का तांडव?

Related Articles

Back to top button