नवापारा में निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन: सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रथमेश हॉस्पिटल रायपुर एवं नगर साहू समाज नवापारा के तत्वावधान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू के विशेष मार्गदर्शन में शुक्रवार को नगर साहू समाज छात्रावास भवन में निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुलभ चंद्राकर, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ राजीव साहू, जनसंपर्क अधिकारी सुरजीत साहू एवं स्टाफ ने निःशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी जांच कर उचित उपचार एवं परामर्श दिया। जहां सैकड़ों मरीजों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, नगर साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, परदेसी राम साहू, प्रदेश साहू संघ (आईटी सेल) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लीलाराम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला, धीरज साहू, चंद्रिका साहू, जीवन सेन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के डिगेश्वर साहू, आलोक साहू, घनश्याम साहू, रामकुमार शर्मा, बीरबल राजपूत, डॉ. डी.डी.साहू, सुखराम साहू (भगत) सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में निःशुल्क कैंसर जॉच व परामर्श शिविर का हुआ आयोजन, गर्भाशय और स्तन कैंसर की हुई जांच

Related Articles

Back to top button