कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा अभियान‘‘ का किया शुभारंभ, पोषण सुरक्षा की ओर प्रशासन का सशक्त कदम

माताओं एवं बच्चों के पोषण सुरक्षा की ओर जिला प्रशासन का सशक्त कदम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने नवा रायपुर स्थित निवास से ‘‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा‘‘ अभियान की शुरुआत की।कार्यक्रम के तहत मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मुनगा (सहजन) का पौधारोपण कर अभियान की विधिवत शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि मुनगा न केवल एक पौष्टिक सब्जी है, बल्कि यह बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभाएगा। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस पहल को जन-आंदोलन में बदलने की अपील करते हुए कहा कि हर घर में मुनगा का पौधा लगाकर हम कुपोषण के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ सकते हैं।

पोषण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायपुर जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस नई पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन , डीपीओ शैल ठाकुर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

मंत्रिपरिषद की बैठक: किसानों के हित में निर्णय, छत्तीसगढ़ पेंशन फंड का गठन सहित लिए गए ये निर्णय

Related Articles

Back to top button