शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर की शर्मनाक करतूत, महिला शौचालय में छिपा रखा था मोबाइल, 2 महीने से बना रहा था अश्लील वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेडमास्टर महिला शौचालय में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो बना रहा था। अचानक एक शिक्षिका की नजर मोबाइल पर पड़ी और पूरा मामला उजागर हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
बताया गया कि तिल्दा नेवरा के बिलाड़ी गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर भूपेंद्र कुमार साहू (44 वर्ष) पिछले 2 महीने से महिला शौचालय में मोबाइल रखकर अश्लील वीडियो बना रहा था। मंगलवार को जब महिला शिक्षिका ने मोबाइल देखा तो उसके होश उड़ गए। फोन उठाने पर उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। शिक्षिका ने पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह थाने पहुंची और हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी स्कूल का संकुल समन्वयक भी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की। आरोपी प्रधानपाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर लेता था, फिर बाद में वीडियो देखता था। वह यह काम पिछले 2 महीने से कर रहा था। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ आईटी एक्ट 66डी, 77,238 के तहत जुर्म दर्ज किया। मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट पाए गए। अब मोबाइल को जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, जीजा-साली ने वसूले 2 लाख