बोलेरो और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर, बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बोलेरो और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस जेपीएल गेट नंबर 1 से निकलकर तमनार की ओर जा रही थी। उसी समय हुंकराडीपा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो एंबुलेंस से टकरा गई। इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बोलेरो में सवार मस्तूरी रिस्दा निवासी शिवा सिंह ठाकुर की मौत हो गई। अजय कुर्रे समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एम्बुलेंस और बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत











