गरियाबंद जिले के इस जलप्रपात में एक और हादसा: वॉटरफाल से गिरे दो बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के जलप्रपात में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बच्चे झरने की ऊंचाई से गिर गए। बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के घड़गड़ी जलप्रपात से गिरकर 14 और 17 साल के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बड़ी संख्या में बच्चे घड़गड़ी जलप्रपात में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर चट्टान पर फिसल गया और वह गहराई की ओर लुढ़कने लगा। यह देख उसके दोस्त ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों बच्चे चट्टान से नीचे गिर गए। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गए। परिजन बच्चों को आनन-फानन में गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद प्रशासन द्वारा सुरक्षा में चूक पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को गजपल्ला जलप्रपात में डूबने से एक युवती की मौत हो गई थी। अगले दिन उसका शव जलप्रपात के नीचे सुरंग के खोल में मिला था। इस घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गजपल्ला और चिंगरा पगार जलप्रपात को बंद रखा गया है।
अब देखना होगा कि लगातार जलप्रपात में हो रही घटनाओं के बाद प्रशासन क्या एक्शन लेती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात में डूबने से युवती की मौत, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची