रायपुर में तीन युवक छत पर गेम खेल रहे थे, तभी आसमान से गिरी मौत की बिजली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। दरअसल, तीनों युवक घर की छत पर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह इलाके के भावना नगर में शनिवार दोपहर घर की छत पर सनी कुमार बरसैनी अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई। तभी युवकों पर आसमानी बिजली गिर गई। जिससे तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सनी कुमार बरसैनी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल दो युवकों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में काम करते समय दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत