12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी। उसके परिजन अपने काम से बाहर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सीपत क्षेत्र के ग्राम नवागांव मचखंडा में 12वीं की छात्रा नीलम सूर्यवंशी (18 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलम, सीता देवी स्कूल नवागांव की छात्रा थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। शाम को जब उसकी छोटी बहन स्कूल से घर लौटी, तो उसने नीलम का शव पंखे से लटका हुआ पाया। यह दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया।
पड़ोसियों ने इसकी सूचना छात्र के पिता को दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, परिवार ने खोई इकलौती बेटी