राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सपत्नीक पहुंचे राजिम, किया भगवान राजीवलोचन एवं श्री कुलेश्वर महादेव का दर्शन

विधायक रोहित साहू के साथ त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हुए सहभागी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा कल सपत्नीक पवित्र नगरी राजिम पहुँचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम स्थल पर स्थित भगवान राजीवलोचन एवं कुलेश्वर नाथ महादेव के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू,पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय भी उनके साथ उपस्थित रहे।

कुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दर्शन के समय एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वयं भक्ति भाव से भजन गाया। उनके स्वर में शिवभक्ति सुन श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। दर्शन उपरांत त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और भगवान शिव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

यह आयोजन श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक

कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, भजन संध्या और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता से राजिम नगरी पूरी तरह शिवमय हो उठी। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राजिम जैसे तीर्थ में इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करता है।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि यह आयोजन श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है, जो समाज को आध्यात्मिक शक्ति से जोड़ता है। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पूजन नहीं, बल्कि सनातन परंपराओं को जन-जन तक पहुँचाना और नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ना भी रहा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, सभापति आकाश राजपूत, कुलेश्वर साहू, संजीव साहू, अमर ठाकुर, रेणुका साहू, जितेंद्र पेंदरिया, युवराज साहू, सुरेश पटेल, अजय पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम में प्रज्ञा भारती के सानिध्य में संपन्न हुआ त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक, विधायक हुए शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button