किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पीएम-किसान की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। अब उन्हें और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी।

आपको बता दें कि पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देती है। दो-दो हजार रुपये की यह राशि हर चार महीने में तीन बार किसानों के खाते में पहुंचती है। जिससे किसान अपने खेतों की जुताई, बीज खरीदने और सिंचाई आदि पर खर्च करके उन्नत खेती करते हैं। यह राशि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ऑनलाइन जारी करेंगे। पीएम मोदी के रिमोट का बटन दबाते ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे। पीएम यहां 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

जिनके पास कृषि भूमि है और जो आयकर नहीं देते, वे इस योजना के पात्र हैं। जबकि सरकारी नौकरी या संस्थागत भूमि वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आएगी या नहीं, तो इन चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
  • “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर/मोबाइल नंबर/पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • “Get Data” पर क्लिक करें।
  • आपकी किस्त की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • यदि “Payment Success” लिखा है, तो पैसा आ जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

मुख्यमंत्री ने किया ‘गौ विज्ञान परीक्षा अभियान 2025’ का शुभारंभ, गौसेवा के साथ घर-घर किचन गार्डन निर्माण पर भी दिया जा रहा है विशेष जोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button