अभनपुर महाविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन AIDSO ने सौंपा ज्ञापन, कहा- शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए लेकिन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) कॉलेज इकाई अभनपुर द्वारा शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में जनभागीदारी समिति द्वारा शुल्क में वृद्धि के खिलाफ रैली व प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के माध्यम से शुल्क में वृद्धि कर दिया गया है। पिछले सत्र 2024-25 में जनभागीदारी के नाम पर 300₹ शुल्क लिया जाता था, जिसे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 200₹ वृद्धि कर 500₹ वसूला जा रहा है जिसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई
छात्रों ने बताया कि पूर्व में भी इस विषय को लेकर छात्र संगठन AIDSO द्वारा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मीना साहू, जन भागीदारी सचिव डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला (प्राचार्य), व अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक इस विषय में कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई।
छात्र प्रतिनिधि प्रीतम साहू ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी आज शिक्षा आम छात्रों तक नहीं पहुंच पाई है। महापुरुषों ने हमे सिखाया है कि शिक्षा बारिश की बूंदे और सूरज की किरणें की तरह सुलभ और मुफ्त होनी चाहिए लेकिन वर्तमान में शिक्षा सिर्फ पैसे वालों के लिए हो गया है। इसी के चलते AIDSO कॉलेज इकाई अभनपुर ने मांग की है कि ₹200 अतिरिक्त शुल्क लेने का निर्णय वापस लिया जाए एवं जिन छात्रों से यह राशि ली गई है उन्हें वापस की जाये। मांगे पूरी नहीं होने पर छात्र संगठन AIDSO ने आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया है।
AIDSO की प्रमुख मांगें:
1. महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति या अन्य किसी भी तरह की शुल्क वृद्धि पर तुरंत रोक लगाया जाये।
2. जिन छात्रों से अतिरिक्त 200₹ शुल्क लिया गया है, उन्हें तत्काल वापस किया जाये।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd