महानदी पुल पर रूका विधायक रोहित का काफिला, PWD के अधिकारी को फोन लगाकर कही ये बात, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शनिवार को रायपुर प्रवास के दौरान राजिम विधायक रोहित साहू का काफिला जब त्रिवेणी संगम राजिम स्थित महानदी पुल से गुजर रहा था, तभी उनकी नजर पुल पर सफाई कार्य में लगे एक श्रमिक पर पड़ी। श्रमिक परस साहू, निवासी श्यामनगर, पैरालिसिस (पक्षाघात) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, फिर भी वे अपने सेवा के अंतिम वर्ष में फावड़ा लेकर कार्य कर रहे थे।

यह दृश्य अत्यंत मार्मिक था। विधायक श्री साहू ने तत्काल गाड़ी रुकवाई और श्रमिक से संवाद करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी शारीरिक असमर्थता के चलते ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। इस मानवीय स्थिति को देखते हुए विधायक साहू ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया कि परस साहू को उनके ग्राम श्यामनगर के समीप ही किसी उपयुक्त कार्य में लगाया जाए, जिससे उनकी तकलीफ कम हो और सेवा के अंतिम वर्ष में उन्हें सहारा मिल सके।

श्रमिक परस साहू जब यह दृश्य देख रहे थे कि एक जनप्रतिनिधि उनके लिए रुककर संवाद कर रहे हैं, तो उनकी आँखों से भावुकता के आँसू छलक पड़े। यह दृश्य वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय को छू गया।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि सेवा ही हमारा संकल्प है। हर जरूरतमंद तक संवेदना और समाधान पहुँचना ही हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री द्वय थानसिंग निषाद, दीपक साहू, अमित वखारिया, ओमकार साहू भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

भाजपा सदस्यता अभियान में राजिम विधायक रोहित साहू का परचम, प्रदेश के टॉप-10 में स्थान, उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान से हुए सम्मानित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button