अनियंत्रित होकर एक बाइक ने दूसरे बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की टैंकर के नीचे आने से हुई मौत, लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में नेशनल हाईवे-30 पर हुए एक हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। घायल हुए बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से मृतक की बाइक से जा टकराई जिससे वह टैंकर के पहिये के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक पुरुषोत्तम सेन 58 वर्ष चारामा कृषि उपज मंडी समिति में निरीक्षक के पद पर कार्यरत था। शनिवार शाम करीब 4:30 बजे ड्यूटी खत्म कर वह बाइक से घर लौट रहे थे। चारामा में NH30 पर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और बाइक फिसलते हुए पुरुषोत्तम के बाइक से जा टकराई। जिससे पुरुषोत्तम की बाइक अनियंत्रित हो गई और उसी समय वह बाजू से गुजर रहे टैंकर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर मौके पर ही रुक गया। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार सड़क पर गिरकर उठ गया। राहगीरों की मदद से पुरुषोत्तम सेन को चारामा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर और शरीर पर गंभीर चोट की वजह से ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उनकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है। इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd