नवापारा पीएमश्री हरिहर विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित, इन छात्रों ने बनाया स्थान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– हरिहर शाला में सावन, कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नयी शिक्षा नीति के तहत पोस्टर एवं राखी बनाओ, मेहंदी एवं मटका सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02.08.2025 को किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
जिसमें प्राइमरी स्तर पर राखी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धरना साहू कक्षा तीसरी, द्वितीय स्थान प्रिया साहू कक्षा चौथी, तृतीय स्थान ईश्वी राजपूत कक्षा चौथी को प्राप्त हुआ। पूर्व माध्य. स्तर में मटका सजायो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तबस्सुम मांडे कक्षा सातवी, द्वितीय स्थान लिलेश्वरी साहू कक्षा सातवी, तृतीय स्थान सिमरन रजक कक्षा सातवीं को प्राप्त हुआ।
इसी तरह हायर सेकेंडरी में मेंहदी में प्रथम स्थान मुस्कान साहू कक्षा नवमी, द्वितीय स्थान डिम्पल ठाकुर बारहवीं, तृतीय स्थान निशिका देवांगन नवमीं एवं मुक्तांजली साहू नवमीं को प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सजल देवांगन नवमी, द्वितीय सत्यम साहू नवमी रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रथम साक्षी देवांगन नवमी, द्वितीय कृशिका देवांगन ग्यारहवीं, तृतीय हिमांशी देवांगन नवमी रहे।
प्रायमरी में श्रीमती अल्फिया बानो, पूर्व माध्य. में हिमानी दास एवं हाई और हायर में आरती दुबे व काजल चौबे ने प्राचार्य एफ.के. दानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी विजयी विद्यार्थियों को शाला परिवार एवं शाला विकास समिति ने बधाई प्रेषित की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd